हेल्दी जीवन और लंबी उम्र पाने के लिए ये चीजे खाना कर दे बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Health News : एक निजी कार्यक्रम के दौरान जानेमाने डॉक्टर डॉ. नरेश त्रेहान ने बताया कि व्यक्ति को हेल्दी जीवन और लंबी उम्र पाने के लिए कुछ लाइफस्टाइल टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने अच्छी सेहत के लिए खाना, एक्सरसाइज और खुश रहने के बीच संतुलन बनाए रखने का भी सुझाव दिया। डॉ. त्रेहान ने कहा कि कभी कभी शराब का सेवन करना आपकी हेल्थ के लिए ठीक है।

लेकिन, अगर आप अपनी हार्ट हेल्थ को सेहतमंद और स्ट्रेस फ्री रखना चाहते हैं, तब शराब से दूर ही रहें। उन्होंने रोजाना एक्सरसाइज करने पर भी जोर दिया और रोजाना अपने वजन को मापने की भी सलाह दी। डॉ. त्रेहान ने बताया कि हेल्दी जीवन के लिए हर व्यक्ति को अपनी डाइट से ये चार सफेद चीजें जरूर हटा देनी चाहिए। इसमें शुगर, व्हाइट राइस, मैदा और आलू है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि खाने की किसी चीज को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता लेकिन इन चार चीजों का सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि, एक दिन में एक चम्मच शुगर का सेवन करना ठीक है लेकिन उससे ज्यादा शुगर या चीनी के सेवन से वजन बढ़ने और हार्ट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

साथ ही, आलू का ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से सेवन भी वजन बढ़ता हैं। दरअसल, आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज्यादा होता है जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाता है, जिससे दिल की बीमारी और अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा डॉ. त्रेहान ने आर्टिफिशियल स्वीटनर्स से भी दूर रहना की सलाह दी और कहा कि ये सब चीजें हेल्थ के लिए एकदम खराब है। उनके मुताबिक, डाइट में चीनी को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए और चीनी का सेवन बंद करने के बाद भी चाय, कॉफी और बाकी सभी चीजों का स्वाद पहले जैसा ही रहता है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

किसानों के लिए खुशखबरी, 252 करोड़ की रकम जारी

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool