तिलक वर्मा ने रचा इतिहास: सूची में बने नंबर वन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Tilak Varma created history: तिलक वर्मा के नाबाद अर्द्धशतक से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीर्षक्रम की नाकामी से पार पाकर दूसरे टी20 मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की। तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। जब एक छोर से विकेट गिर रहे थे, तब तिलक ने दूसरा छोर संभाले रखा और अंतत: रवि बिश्नोई के साथ नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान तिलक ने टी20 अंतररष्ट्रीय में वहां कारनाम कर दिखाया जो इसके पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था।

तिलक टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने दो मैचों में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में फुल मेंबर नेशन में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तिलक पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम यह रिकॉर्ड था।

दरअसल तिलक बीती चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं। तिलक ने आखिरी चार पारियों में नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं। वहीं मार्क चैपमैन ने (65*, 16*, 71*, 104*, 15) रन बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं। श्रेयर अय्यर सूची में चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

उपमुख्यमंत्री ने बस्तरिया वेशभूषा धुरवा पागा पहनकर किया ध्वजारोहण

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “तिलक वर्मा ने रचा इतिहास: सूची में बने नंबर वन”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool