Car Accident : डीएम की कार से भयानक हादसा महिला समेत तीन लोगों की मौत
Car Accident : फुलपरास पुरवारी टोला के पास मधेपुरा डीएम की कार से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Car Accident : फुलपरास पुरवारी टोला के पास मधेपुरा डीएम की कार से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएम अरविंद कुमार ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। डीएम की कार हादसे के समय दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। बिहार के मधुबनी में मंगलवार 21 नवंबर की सुबह मधेपुरा डीएम की कार से फुलपरास पुरवारी टोला के पास कुछ लोग कुचल गये। इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में घायल हुए अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते डीएम अरविंद कुमार ने तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण उन्होंने घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोई बयान जारी करने को कहा है।
जानकारी अनुसार मधेपुरा के वर्तमान डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया। इस हादसे में डीएम की कार रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में मरने वाले तीन लोगों में एक महिला, एक बच्चा और एक मजदूर शामिल है। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं हादसे से आक्रोशित भीड़ ने एनएच-57 में जाम लगा दिया और डीएम की कार में तोड़-फोड़ कर दी। हादसे के बाद कार चालक समेत सवार लोग घटना स्थल से फरार हो गए।(एजेंसी)