CG News : विलुप्त ऊदबिलाव के नजर आने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल
CG News : कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब लगभग विलुप्त हो चुके एक ऊदबिलाव एकाएक नजर आया।
CG News : कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब लगभग विलुप्त हो चुके एक ऊदबिलाव एकाएक नजर आया। तालाब के पानी में तैरते हुए उस ऊदबिलाव पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ऊदबिलाव को तालाब से निकलने के प्रयास में जुट गए।
रेस्क्यू दल की सहायता से ऊदबिलाव को पानी से बाहर निकाला गया फिर उसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई फिर उसे उसके सुरक्षित रहवास स्थान पर छोड़ दिया गया।(एजेंसी)