CG NEWS : तिल्दानेवरा पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक
● थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले आरोपी किया गया गिरफ्तार
● प्रकरण में फरार आरोपी राकेश निषाद उर्फ विनय निषाद को किया गया गिरफ्तार
● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
अप.क्र.116/23 धारा:- 457,380,34 भादवि
CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकार है कि प्रार्थी राहुल अग्रवाल के द्वारा ग्राम तुलसी नेवरा स्थित उसके तुलसी ऑटो मोबाईल दुकान से किसी अज्ञात आरोपियों के द्वारा दिनांक 08/03/23 के 23:48 से दिनांक 09/03/23 के 23:00 बजे के मध्य ऑटो मोबाईल का सामान, एक डेल कंपनी का लेपटॉप चार्जर सहित जुमला कीमती 150000/ रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। दौरान विवेचना पतासाजी के उक्त चोरी गये मशरूका को पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के ईस्तगाशा कमांक 02/2023 धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भादवि के प्रकरण में आरोपीगण नंद कुमार सोनी, हेमन्त सेन, दीप साहू, राकेश निषाद के संयुक्त कब्जे से जप्त किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया जो आरोपीगण जमानत पर रिहा थे।
गिरफ्तार आरोपियो के द्वारा पु. स. केन्द्र हथबंद थाना सिमगा के उक्त ईस्त. क्र. 02/2023 धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भादवि में अपने मेमोरण्डम कथन में बताये घटना स्थल डी.के. राईस मिल सिनोधा से उक्त मशरूका को चोरी करना स्वीकार किये है। जबकि प्रार्थी राहुल अग्रवाल के द्वारा उसके तुलसी ऑटो मोबाईल दुकान से मशरूका का चोरी होना प्रथम सूचना पत्र में दर्ज कराया गया है जिस पर प्रकरण में जप्तशुदा मशरूका की ट्रांसफर कार्यवाही, आरोपियों से पूछताछ कार्यवाही हेतु अनुमति माननीय जेएमएफसी न्यायालय सिमगा से प्राप्त की जाकर जप्तशुदा वस्तुओं की पहचान कार्यवाही प्रार्थी से कराया जाना आवश्यक होने से माननीय न्यायालय की अनुमति पश्चात् कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय सिमगा से जप्तशुदा सामाग्री का प्रार्थी से पहचान कार्यवाही कराया गया है जिसमें प्रार्थी ने 03 नग टायरो को छोड़कर बाकी शेष सामाग्रीयो की सही सही पहचान किया है।
प्रकरण में फरार आरोपी राकेश निषाद उर्फ विनय निषाद की पतातलाश कर आज दिनांक 19/10/23 को मिलने पर पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया है जिन्होंनें चोरी गये मशरूका को तुलसी ऑटो मोबाईल से चोरी करना जिसे पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद के द्वारा जप्त किया जाना बताते हुये जुर्म करना स्वीकार किये। अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जिसे जेल भेज दिया गया।
नाम/ पता आरोपी:- राकेश निषाद उर्फ विनय निषाद पिता मूलचंद निषाद उम्र-22 साल साकिन वार्ड क्र.03 SBI के पास नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर