Clove Tea Benefits: आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से न सिर्फ आपकी सुबह बेहतरीन हो जाएगी, बल्कि कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों को मात भी दे सकते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं लौंग के चाय की, जिसका फायदा इतना होता है कि इसका लगातार सेवन आपको कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. यह आपको सांस से जुड़ी बीमारियां, पाचन तंत्र जैसी अलग-अलग कई चीजों में काम आ सकता है.
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी (बीएएमएस) ने बताया कि लौंग की चाय के पीने के कई सारे फायदे हैं और इसको पीने से लोग कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
उन्होंने बताया कि लौंग की चाय डाइजेशन को सुधारने से लेकर इम्यूनिटी बूस्टर तक का काम करती है. उन्होंने बताया कि इसके अंदर युजेनॉल जो नामक तत्व पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा होता है.
लौंग की चाय इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती है, साथ ही इसका लगातार सेवन आपको ब्लड शुगर से भी बचा कर रख सकता है.
उन्होंने बताया कि अगर इसका लगातार सेवन किया जाए तो अपच, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत देता है.
यह पाचन शक्ति को मजबूत बनाता हैं और गैस की समस्या से निजात दिलाता है. साथ ही लौंग की चाय के इस्तेमाल से सांस से जुड़ी समस्याएं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और खांसी जुकाम जैसी बीमारियों से भी राहत मिल सकती है.
आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि लौंग की चाय कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी काफी कारगर होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकने में सहायक हो सकते हैं. यह विशेष रूप से लंग्स, ब्रेस्ट और पेट के कैंसर में मददगार माना जाता है.
हालांकि लौंग की चाय का इस्तेमाल काफी सावधानी के साथ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह आपकी पेट को गर्म कर सकता है तथा आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इसका अतिरिक्त इस्तेमाल करने से लोगों को बचाना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–

2 thoughts on “इस चाय की अनोखी खासियत कैंसर और अस्थमा में असरदार”
xq3iuf