CG News : रायपुर से दुर्ग जाने वाला रास्ता रहेगा एक सप्ताह बंद, यहां देखें डाइवर्टेड रूट
CG News : इन दिनों भिलाई शहर में सड़क डामरीकरण एवं चौडीकरण का काम चल रहा है। इसी के चलते कल यानी सोमवार की रात से होटल अमित इंटरनेशनल से
CG News : इन दिनों भिलाई शहर में सड़क डामरीकरण एवं चौडीकरण का काम चल रहा है। इसी के चलते कल यानी सोमवार की रात से होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड में डामरीकरण एवं चौडीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।
इसके चलते इस दौरान भारी वाहनों एवं बसो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आपको बता दें, निर्माण एजेन्सी द्वारा इस कार्य को पूरा होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।
इन रास्तों का करें प्रयोग
–रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक ओवर ब्रिज का प्रयोग करें।
– सेक्टर की ओर जाने के लिये पावर हाउस अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।
– सेक्टर की ओर से हाईवे में आने के लिए पावर हाउस अण्डर ब्रिज एवं चन्द्रामौर्या अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।
इसके साथ ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक को होटल अमित के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टाकिज के सामने की ओर डायवर्ट किया जाएगा।(एजेंसी)