पन्ना धारण का सही समय और दिन, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Emerald, Panna : पन्ना हरे रंग का रत्न है, जो बुध ग्रह से संबंधित माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न को धारण करने से बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति और राशि के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए। पन्ना को धारण करने के भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है।

पन्ना रत्न सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर लाभ मिलता है। पन्ना धारण करने से उन्नति, बुद्धि में वृद्धि, व मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। इसलिए आइए जानते हैं पन्ना किसे, कब और किस विधि से धारण करना चाहिए-

पन्ना कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?

बुध से संबंधित होने के कारण पन्ना को बुधवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना जरूरी माना जाता है।

पन्ना कैसे करें धारण?

पन्ना के रत्न को सोने या चांदी के धातु में जड़वा कर धारण किया जा सकता है। बुधवार के दिन गंगाजल, और दूध से पहले पन्ना की शुद्धि करें। पन्ना रत्न को सबसे छोटी उंगली में धारण कर लें। रेवती, आश्लेषा और ज्येष्ठा नक्षत्र में भी पन्ना धारण कर सकते हैं।

पन्ना किसे पहनना चाहिए?

ज्योतिष विद्या की मानें तो मकर, मिथुन, कुंभ, कन्या, वृषभ और तुला राशि के लोग पन्ना धारण कर सकते हैं। वहीं, मेष, कर्क, और वृश्चिक राशि के जातकों को यह रत्न नहीं धारण करना चाहिए। कुंडली में बुध की स्थिति देखकर ही पन्ना धारण करना चाहिए। रत्न विद्या के मुताबिक, पुखराज के साथ पन्ना नहीं पहनना चाहिए। वहीं, पन्ना धारण करने से पहले आपको अपने ग्रहों की स्थिति जरूर देखनी चाहिए और एस्ट्रोलॉजर की सलाह लेना भी बेहतर रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

68 महिलाओं को बनाया शिकार, 28 लाख की ठगी कर फरार हुआ दंपति

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “पन्ना धारण का सही समय और दिन, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool