कुत्ता बन परेशान हुआ शख्स, सताने लगी चिंता, लोगों को बताई अपनी डिमांड...
जापान का एक शख्स 12 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बनने के बाद से सुर्खियों में है। हमेशा से कुत्ता बनने के शौकीन टोको ने जब फाइनली कुत्ता बनने की ठानी तो वे अचानक चर्चा में आ गए। लेकिन लगता है कुत्ता बनने के बाद उनकी जिंदगी खुशहाल नहीं चल रही।
जापान का एक शख्स 12 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बनने के बाद से सुर्खियों में है। हमेशा से कुत्ता बनने के शौकीन टोको ने जब फाइनली कुत्ता बनने की ठानी तो वे अचानक चर्चा में आ गए। लेकिन लगता है कुत्ता बनने के बाद उनकी जिंदगी खुशहाल नहीं चल रही। बीते दिनों पार्टनर की तलाश कर रहे टोको को अब एक और परेशानी सताने लगी है।
टोको की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। समय समय पर कुत्ता बन चुके टोको अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं। बीते दिनों वे अपनी एक डिमांड को लेकर सुर्खियों में थे। डिमांड ये कि उन्हें एक गर्लफ्रेंड की सख्त जरूरत थी। टोको ने अपनी इस डिमांड के बारे में लोगों को बताया भी। उन्होंने बाकायदा लड़कियों का एक इंटरव्यू भी शेड्यूल करवाया था।
अब टोको एक और बात को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जब भी वे बाहर जाते हैं लोग उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं करते, जैसा कि वे अन्य कुत्तों के साथ करते हैं। शख्स ने अन्य कुत्तों के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कई बार रियल कुत्तों संग दोस्ती करने और हैंग आउट करने की काफी कोशिशें की हैं, लेकिन जैसा सोचा था वैसा कुछ भी नहीं हो सका।