बच्चो की ओर बढ़ते तेंदुए का पूंछ पकड़ रोका हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

stopped the leopard : सोचिए, जंगल से भागकर एक शेर जैसा खतरनाक जानवर तेंदुए किसी गांव के पास पहुंच जाए, और लोग जान बचाने के लिए भाग रहे हों. क्या होगा अगर कोई एक आम आदमी उस शेर से भिड़ जाए? क्या होगा अगर वो आदमी उसकी पूंछ पकड़कर उसे रोकने की हिम्मत दिखाए? सुनकर ही डर लगता है न? लेकिन यही हुआ है Tumakuru जिले में, जहां एक किसान ने एक खतरनाक तेंदुए को उसकी पूंछ पकड़कर रोक दिया, तो चलिए इस पूरी घटना को जानते हैं…

जानिए पूरा मामला?

Times of India रिपोर्ट के अनुसार, एक किसान ने Tumakuru जिले के Chikkakottigehalli में एक तेंदुए को उसकी पूंछ पकड़कर रोक लिया. यह घटना सोमवार को हुई, जब कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. तेंदुआ जैसे ही महिलाओं और बच्चों की ओर बढ़ा, 43 साल के किसान योगानंद ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पूंछ से पकड़ लिया. इसके बाद, वन अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने का मौका मिल गया. अब तेंदुआ Mysuru के एक रेस्क्यू सेंटर में है.

तेंदुए

गांव वालों ने देखा कि तेंदुआ खेतों के पास घूम रहा था और उससे पहले ही कुछ मवेशियों का शिकार कर चुका था. वन विभाग को सूचित किया और फिर एक 15 सदस्यीय टीम को तेंदुआ पकड़ने के लिए भेजा गया. जैसे ही टीम खोज में जुटी, तेंदुआ अचानक झाड़ी से बाहर निकला और महिलाओं और बच्चों की ओर बढ़ने लगा. तभी योगानंद ने साहसिक कदम उठाया और तेंदुए को उसकी पूंछ से पकड़ लिया.

योगानंद ने बताया कि मैंने देखा कि महिलाएं और बच्चे खतरे में थे. अगर तेंदुआ हमला करता तो बहुत लोग घायल हो सकते थे. मैंने देखा कि तेंदुआ धीरे-धीरे चल रहा था, शायद उसकी तबियत ठीक नहीं थी. मैंने भगवान पर भरोसा करते हुए उसे पूंछ से पकड़ लिया और अपनी पूरी ताकत से खींच लिया. इसके बाद वन अधिकारियों ने नेट फेंककर तेंदुए को काबू कर लिया और उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

मकर संक्रांति पर आएगा धन के योग, अपनाएं ये आसान उपाय

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “बच्चो की ओर बढ़ते तेंदुए का पूंछ पकड़ रोका हमला”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool