रंगधर्मी थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति नाटक "दधीचि" को दर्शकों ने सराहा
मुम्बई : के आदर्श नगर में स्थित शकुंतलम स्टूडियो में 11 अक्टूबर को रंगधर्मी थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति नाटक "दधीचि" बहुत ही सफल रहा। इसके लेखक अरूप मोइत्रा हैं
अनिल बेदाग
मुम्बई : के आदर्श नगर में स्थित शकुंतलम स्टूडियो में 11 अक्टूबर को रंगधर्मी थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति नाटक "दधीचि" बहुत ही सफल रहा। इसके लेखक अरूप मोइत्रा हैं और मोहम्मद निज़ाम जी ने इसे अडॉप्ट किया है इसके प्रोडूसर जीतेन्द्र वर्मा हैं, आलोक वर्मा का निर्देशन बहुत ही प्रभावशाली था। इसमें काम करने वाले सभी रंगकर्मियो ने बहुत अच्छा अभिनय किया।
कलाकारों में मनीष मिश्रा, उमेश जाम्ब्रे, संदीप सिंह, वरुण राउल, आनंद, प्राजक्ता सदावर्ती, शबीना शेख और आलोक वर्मा का नाम उल्लेखनीय है।
लेखक अरूप मोइत्रा ने इसमे अपनी लेखनी का जादू दिखाया है जबकि हिंदी एडॉप्शन मोहम्मद निज़ाम ने बखूबी किया है। लाइट अमित रहांगडाले ने दी जबकि कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट मंजुला वर्मा और मीनू वर्मा हैं। निर्देशक आलोक वर्मा हैं ने बहुत ही अच्छा निर्देशन दिया अपने निर्देशन के ज़रिये पुराने युग से आज की परिस्थिति को बहुत सफलता पूर्वक दर्शाया