MP News : लड़की की छेड़छाड़ से शुरू हुआ मामला दरिंदगी पर खत्म हुआ...
MP News : बेहतर भविष्य की कल्पना के साथ पढ़ाई और नौकरी के लिए इन्दौर में अन्य शहरों से आए इन नवधनाढ्यों की अस्स्कारितं संतानों की अमर्यादित
MP News : बेहतर भविष्य की कल्पना के साथ पढ़ाई और नौकरी के लिए इन्दौर में अन्य शहरों से आए इन नवधनाढ्यों की अस्स्कारितं संतानों की अमर्यादित और असामाजिक हरकतों से जहां एक और ऐतिहासिक गौरवशाली शहर इन्दौर कलंकित हो रहा है वहीं उनकी इन हरकतों से उनकी शिक्षा संस्कार और परवरिश उजागर हों जाती है। बुधवार रात ऐसी ही एक बेरहमीपूर्ण घटना में पढ़ाई करने इन्दौर आए तीन युवाओं ने शहर को शर्मसार करने कलंकित किया हालांकि पुलिस ने तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया है एक की तलाश जारी है।
विजयनगर क्षेत्र स्कीम नम्बर 78 वृन्दावन होटल के पास रात 12.30 बजे तीन युवकों ने एक युवक के हाथ को अपनी कार की विंडो में फंसा उसे कार के बाहर लटकाते कार 100 की स्पीड़ में दौड़ा दी । वह चीखता - चिल्लाता रहा , लेकिन युवक गाड़ी भगाते रहे । तीन किमी बाद जाकर उसे छोड़ा । वीडियो देखने के बाद लसूड़िया पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया । घटना में बताया जा रहा है कि लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नम्बर 78 में वृंदावन होटल के पास से तीन युवतियां निकल रही थी।
तभी एमपी 17 सीबी 6583 कार से कुछ युवा युवतियों के साथ छेड़-छाड़ करने का प्रयास करने लगे। युवतियां ने पहले ध्यान नहीं दिया और वह आगे बढ़ गई बाद में कार सवार युवाओं ने उन्हें थोड़ा ही आगे जाकर साईं मंदिर पर फिर इशारे किए। इसपर युवतियां घबरा गई और एक युवती ने अपने दोस्तों को तुरंत बुला लिया। जब युवतियों के दोस्त कुलदीप अभय और अंकित मौके पर पहुंचे और कार सवारी युवाओं की गाड़ी रोक छेड़-छाड़ करने का कारण पूछा तो एक युवक ने खिड़की पर हाथ रख खड़े अंकित की तरफ का शीशा ऊपर किया इससे अंकित का हाथ कार के शीशे में फँस गया।
अंकित ने हाथ बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इतने में गाड़ी चला रहे युवक ने गाड़ी तक़रीबन 100 की स्पीड पर दौड़ानी शुरू कर दी। अंकित चिल्लाता रहा लेकिन वह नहीं रुके। युवाओं ने उसे लटकाकर वह पहले स्कीम नंबर 78 से 144 चौराहे की ओर बढ़े फिर महिंद्रा शोरूम से लेफ़्ट टर्न लेते हुए गाड़ी देवास नाका चौराहे पर डाल दी। अंकित के दोस्त भी कार का पीछा कर रहे थे लेकिन कार सवार युवक नहीं माने और उन्होंने गाड़ी को देवास नाका चौराहे से निपनिया और आख़िर में जाकर उन्होंने उसे सुनसान जगह देख एडवांस अकेडमी स्कूल के सामने छोड़ कर भाग निकले। इसके बाद अंकित ने थाने जाकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने कार सवार युवकों की छानबीन शुरू करते देर रात शाश्वत शुक्ला और अमन द्विवेदी को गिरफ़्तार किया।
लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार उनको जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अंकित पिता हेमंत बरवाहे की शिकायत पर शाश्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तीनों आरोपी सतना के मूल निवासी है। शाश्वत लॉ की और अमन बीटेक की पड़ाई कर रहा है।(एजेंसी)