CG News : ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कर्मचारी के हुए अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा...

CG News : दिनंाक 11.09.2023 को सूचक पुरूषोत्तम पुरैना ग्राम कोटवार नकटा मंदिर हसौद ने थाना मंदिर हसौद में रिपेार्ट दर्ज कराया कि ग्राम नकटा कुर्मी डबरी तालाब के पानी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव चित

CG News : ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कर्मचारी के हुए अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा...

02 माह पूर्व मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कर्मचारी के हुए अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा, प्रकरण में ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार

 थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत 02 माह पूर्व ग्राम नकटा स्थित कुर्मी डबरी तालाब में मिली थी मृतक रामनारायण मौर्या का शव।
 
 शराब पीने के दौरान आपसी विवाद बना हत्या का कारण।
 
 ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मालिक, कम्पनी का मुंशी एवं मृतक का रूम पार्टनर तीनों ने मिलकर दिया था हत्या की घटना को अंजाम।
 
 साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को फेंक दिये थे ग्राम नकटा स्थित कुर्मी डबरी तालाब में।
 
 आरोपयान मृतक के साथ हाथ मुक्का सहित छोटे गैस सिलेण्डर से मारपीट कर उसकी गला दबाकर किये थे हत्या।

 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छोटे गैस का सिलेण्डर एवं जूता किया गया जप्त।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 640/23 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
 
CG News : दिनंाक 11.09.2023 को सूचक पुरूषोत्तम पुरैना ग्राम कोटवार नकटा मंदिर हसौद ने थाना मंदिर हसौद में रिपेार्ट दर्ज कराया कि ग्राम नकटा कुर्मी डबरी तालाब के पानी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव चित अवस्थात में तालाब के पानी में तैर रहा है तथा शव से बदबू आ रही है। जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग क्रमांक 96/2023 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया। 

जांच कार्यवाही के दौरान पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर मृतक की शिनाख्तगी हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के संबंध में पतासाजी करते हुए मृतक की पहचान रामनारायण मौर्या पिता राज बहादुर कोरी उम्र 19 साल निवासी झोखो पोस्ट करथूआ थाना जियावन सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप में की गई। जिसके पश्चात् पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूब कर मृत्यु नहीं होना लेख करने के साथ ही होमिसाईडल (मानव हत्या) होने की संभावना व्यक्त की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 640/23 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

 उक्त अंधेकत्ल की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक रामनारायण मौर्या ग्राम नकटा मंदिर हसौद स्थित आर.एस.जी यदु ट्रांसपोर्ट कम्पनी में हैल्पर का कार्य करता है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी में जाकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक संतोष कुमार यदु, सहित वहां कार्यरत् अन्य कर्मचारियों से मृतक के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ पर टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक संतोष कुमार यदु, साथी कर्मचारी दयाराम यादव एवं रूम पार्टनर आनंद मौर्या का मृतक रामनारायण मौर्या के साथ विवाद व मारपीट हुआ था। 

 जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त तीनों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर तीनों अलग - अलग कथन देकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहे थे तथा तीनों के कथन में विरोधाभासी तथ्य उजागर होना पाये जाने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों अपने झूठ के सामने टिक न सके और अंततः रामनारायण मौर्या की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को ग्राम नकटा स्थित तालाब में फेंकना बताया गया। 

 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक घटना को मृतक सहित तीनों ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कमरे में शराब पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर मृतक का संतोष कुमार यदु, दयाराम यादव एवं आनंद मौर्या के साथ विवाद हुआ जिस पर तीनों मिलकर मृतक रामनारायण मौर्या के साथ मारपीट किये जिससे रामनारायण मौर्या वहां से कहीं चले गया जिस पर तीनों के द्वारा रामनारायण मौर्या को पुनः ढूंढकर उसके साथ हाथ मुक्का व जूते सहित छोटे गैस सिलेण्डर से मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिये तथा साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को घटना स्थल स्थित तालाब में फेंक दिये। 

 जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छोटा सिलेण्डर एवं जूता जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. संतोष कुमार यदु पिता सुरेश कुमार यदु उम्र 40 साल निवासी ग्राम गांधी नकटा थाना मंदिर  हसौद रायपुर।
     
  • 02. दयाराम यादव पिता कैलाश यादव उम्र 26 साल निवासी आंगनबाड़ी केन्द्र के पास नकटा  मंदिर हसौद रायपुर।
     
  • 03. आनंद मौर्या पिता बुद्धसेन कोरी उम्र 21 साल निवासी विजयपुर थाना अमिलिया जिला सिधी  मध्यप्रदेश हाल पता - आर.एस.जी यदु ट्रांसपोर्ट कम्पनी नकटा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, स उ नि मंगलेश्वर सिंह परिहार, आर. अनिल राजपूत  तथा थाना मंदिर हसौद से सउनि रेखलाल भारती, आर. निहाली साहू , राकेश साहू एवं राकेश हिरवानी  की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।