Entertainment News : थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Entertainment News : बीते दिनों रीलिज हुई फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सुपर स्टार थलापति विजय की इस
Entertainment News : बीते दिनों रीलिज हुई फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सुपर स्टार थलापति विजय की इस फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 68 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, वहीं दूसरे दिन लियो ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
हालांकि दूसरे दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद दर्शकों के उत्साह का देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वीकेंड के दिनों में इसके कारोबार में जबरदस्त उछाल नजर आएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार व रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस हिसाब से रविवार तक लियो का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कारोबार 189 करोड़ हो जाएगा।
लियो पैनइंडिया 19 अक्टूबर को थिएटर्स में हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म और थलापति विजय की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, लेकिन ‘लियो’ के रिलीज के बाद जैलर भी पीछे रह गई है।
शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कुल 129 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि ‘लियो’ की बात की जाए तो इस फिल्म ने लगभग 145 करोड़ का बिजनेस किया। जो शाहरुख खान की फिल्म से काफी अधिक है। लियो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है। सभी भाषाओं में फिल्म को पसंद किया जा रहा है। ‘लियो’ में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन नजर आई हैं। यह जोड़ी फिल्मी परदे पर 14 साल बाद दिखाई दी है।(एजेंसी)