भयंकर भूकंप का कहर: 32 जानें गईं, दहशत में लोग, VIDEO

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Terrible earthquake : नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक घंटे के अंदर आए 6 सिलसिलेवार भूकंप आए, जिसमें रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप भी शामिल था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप के कारण तिब्बत में जानमाल का नुकसान हुआ है और कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है. भूकंप ने तिब्बत के शिगात्से शहर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. कई इमारतों समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि शिजांग स्वायत्त क्षेत्र (तिब्बत के शिगात्से शहर) के डिंगरी काउंटी में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 32 लोगों की मौत हुई है और 38 घायल हुए हैं. भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुले स्थानों की ओर भाग गए.

चीनी मीडिया के अनुसार, भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गईं. चीन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा, ‘डिंगरी काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में बहुत तेज झटके आए और भूकंप के केंद्र के पास की कई इमारतें ढह गईं.’(एजेंसी)

https://x.com/Mkilic76/status/1876490371687223734?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876490371687223734%7Ctwgr%5Efb31f8ede264a05ed574276291e5dd9e9eb0d731%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fworld%2Fearth-trembled-due-to-earthquake-9-people-died-impact-in-india-also-video-3751778

https://x.com/AZ_Intel_/status/1876468565102248357?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876468565102248357%7Ctwgr%5Efb31f8ede264a05ed574276291e5dd9e9eb0d731%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fworld%2Fearth-trembled-due-to-earthquake-9-people-died-impact-in-india-also-video-3751778

ये भी पढ़ें :-

बस्तर बंद का असर: व्यापारियों ने विरोध में बंद रखी दुकानें

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

2 thoughts on “भयंकर भूकंप का कहर: 32 जानें गईं, दहशत में लोग, VIDEO”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool