CG News : अमित शाह के बेटे में कौन सी योग्यता है बताएं : CM भूपेश बघेल

CG News : अमित शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है“ वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं, उनके बेटे में कौन

CG News : अमित शाह के बेटे में कौन सी योग्यता है बताएं : CM भूपेश बघेल

CG News : अमित शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है“ वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं, उनके बेटे में कौन सी योग्यता है? दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं. अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें क्या योग्यता है.

राजस्थान के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में आज दो कार्यक्रम है. एक रोड शो और दूसरी आम सभा है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. फिर तेलंगाना में कार्यक्रम बन रहा है, वहां भी जाना है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल कुछ देर पहले राजस्थान में सभा और रोड शो के लिए रवाना हुए.

https://twitter.com/AHindinews/status/1727568392734007312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727568392734007312%7Ctwgr%5Eafde233e7bce20912b112ce60aab1d25b45aa1d4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Famit-shah-should-tell-what-qualification-jai-shah-has-cm-bhupesh-baghel-675658