CG News : अवैध रूप से संचालित चौपाटी एवं अतिक्रमण पर ताबडतोड़ कार्यवाही
CG News : थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत स्थित सालेम स्कुल के सामने तथा थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित एन.आई.टी. कॉलेज के सामने अवैध रूप से ठेले एवं गुमटियों में संचालित चौपाटी
CG News : थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत स्थित सालेम स्कुल के सामने तथा थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित एन.आई.टी. कॉलेज के सामने अवैध रूप से ठेले एवं गुमटियों में संचालित चौपाटी का स्कुल/कॉलेज के छात्रों व आम जनता द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था इसके साथ ही असमाजिक तत्वों का इन स्थानो पर देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से जमवाड़ा लगाने की शिकायते भी प्राप्त हो रही थी तथा मुख्य मार्ग होने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
जिस पर आज दिनॉक 05.12.2023 को प्रशासनिक व नगर निगम सहित रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों/कर्मचारियांे द्वारा ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए उक्त स्थानों पर अवैध रूप से संचालित ठेले, गुमटियों व अतिक्रमण को हटाया गया।