Bollywood News : सुपरस्टार सूर्या जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू की तैयारी में हैं
Bollywood News : कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या जल्दी ही धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू की भी तैयारी में हैं। खबरों की मानें तो जय भीम स्टार सूर्या जल्दी ही रंग दे बसंती फेम निर्देशक राकेश
- मेहरा की अगली मूवी कर्ण में नजर आएंगे
Bollywood News : कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या जल्दी ही धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू की भी तैयारी में हैं। खबरों की मानें तो जय भीम स्टार सूर्या जल्दी ही रंग दे बसंती फेम निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की अगली मूवी कर्ण में नजर आएंगे। ये मूवी भारतीय पौराणिक कहानी महाभारत की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर कर्ण के किरदार पर केंद्रित होकर दिखाने वाली है। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या लीड रोल निभाएंगे। खबर है कि इस मूवी पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बनाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मूवी का बजट 500 करोड़ रुपये रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या की मूवी कर्ण को मेकर्स अगले साल तक फ्लोर पर ले जाएंगे।
इस मूवी की शुरुआत तमिल सुपरस्टार सूर्या अपनी फिल्म वादी वासाल को पूरा करने के बाद करेंगे। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधा कोंगरा बना रही हैं। इस मूवी को खत्म होने के बाद ही एक्टर कर्ण की शूटिंग शुरू करेंगे। जबकि, उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज मूवी कंगुवा की शूटिंग भी पूरी होने के करीब है। इस मूवी के आखिरी शिड्यूल की शूटिंग जल्दी ही थाइलैंड में शुरू होगी। यही नहीं, खबर है कि महाभारत जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर बनने वाली सूर्या की कर्ण को मेकर्स 2 भागों में बनाने वाले हैं। इस फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। न ही इस मूवी का अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है।
इधर, एक्टर की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो कंगुवा, वादी वासाल और कर्ण के अलावा एक्टर अक्षय कुमार स्टारर मूवी सोराराई पोट्टरू रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं। इस मूवी में सूर्या कैमियो करते दिखेंगे। जबकि, इसके साथ ही वो लोकेश कनगराज के साथ अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। ये मूवी उनकी फिल्म विक्रम में दिखाए गए किरदार रोलेक्स को लेकर बनेगी। बता दें कि कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी मचअवेटेड मूवी कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं। तमिल सुपरस्टार सूर्या की इस मूवी को निर्देशक शिवा बना रहे हैं। कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या की ये पहली पैन इंडिया मूवी है।(एजेंसी)