CG Bord : सरकारी स्कूलों में आज से शुरू, बोर्ड पैटर्न पर छमाही परीक्षा...

CG Bord : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक छमाही परीक्षा आज  से शुरू हो रही है। इसके लिए स्कूलों में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी आत्मानंद स्कूल और सभी शासकीय हिंदी स्कूलों

CG Bord : सरकारी स्कूलों में आज से शुरू, बोर्ड पैटर्न पर छमाही परीक्षा...

CG Bord : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक छमाही परीक्षा आज  से शुरू हो रही है। इसके लिए स्कूलों में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी आत्मानंद स्कूल और सभी शासकीय हिंदी स्कूलों में एकसाथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक छमाही परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। स्कूल अपने-अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कराएंगे। साथ ही पेपर का मूल्यांकन भी स्कूल प्रबंधन ही करेगा। मूल्यांकन के लिए पेपर एक स्कूल से दूसरे स्कूल नहीं जाएगा।