Bollywood News : पिता के दवाब में फिल्म साइन किया, अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना की रीमेक से चमक गए थे सनी देओल
Bollywood News : सनी देओल ने 1983 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बेताब (Betaab) थी. सनी देओल को फिल्म
Bollywood News : सनी देओल ने 1983 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बेताब (Betaab) थी. सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल हो चुके हैं और वह अभी तक बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने हुए हैं. बता दें कि साल 1988 में सनी की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि वह उस फिल्म को अपने पिता के दवाब में आकर साइन की थी.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक जमाने में अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर थी. इस जोड़ी ने एकसाथ करीब 10 फिल्मों में काम किया. दोनों पहली बार फिल्म 'रेश्मा और शेरा'(1971) में साथ आए थे. इस जोड़ी की फिल्मों की लिस्ट में कुंवारा बाप (1974), हेरा फेरी (1976),अमर अकबर एंथोनी (1977),खून पसीना (1977), परवरिश (1977), मुकद्दर का सिकंदर (1978) और इंसाफ (1987) जैसी फिल्में शामिल है. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के लिए जानी जाती हैं.
अब सोच रहे हैं होंगे यहां हम अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना की फिल्मों की बातें क्यों कर हैं, तो आपको ये बता दें कि सनी देओल ने साल 1988 में आई जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म को अपने पिता धर्मेंद्र के दवाब में आकर साइन किया था. वह इसी जोड़ी की फिल्म की रीमेक थी, जिसे पहली नजर में सनी देओल लगभग रिजेक्ट कर चुके थे.
यहां हम जिस फिल्म की बात कर हैं वह फिल्म थी साल 1977 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'परवरिश' की रीमेक 'पाप की दुनिया'. यह फिल्म साल 1988 रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शिबू मित्रा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सनी देओल और चंकी पांडे लीड रोल में थे जबकि इसकी लीड एक्ट्रेस नीलम थीं. प्राण , शक्ति कपूर और डैनी डेन्जोंगपा ने भी इसमें अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म को पहलाज निहालनी ने प्रोड्यूस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमाई के मामले में 'पाप की दुनिया' साल 1988 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ से अधिक कमाई की थी जबकि इसका बजट 2.40 करोड़ था.
आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म को फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहालनी इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को साइन किया, लेकिन धर्मेंद्र ने अनुरोध किया कि उनकी जगह सनी देओल को लिया जाए. उन्होंने पहलाज से वादा किया कि अगर उन्होंने सनी को लिया तो वह (धर्मेंद्र) पहलाज की अगली फिल्म उनकी मार्केट कीमत से आधी कीमत पर करेंगे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पहलाज निहलानी प्राण के रोल के लिए धर्मेंद्र और डैनी डेन्जोंगपा के रोल के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को साइन करना चाहते थे. हालांकि इन दोनों से ही बात नहीं बन पाई.
रिपोर्ट में ये भी मेंशन किया गया है कि सनी देओल इस फिल्म को करने के खिलाफ थे क्योंकि यह एक रीमेक थी. लेकिन धर्मेंद्र ने उनसे कहा कि उन्हें यह फिल्म करनी ही पड़ेगी. पिता की जिद्द के आगे बेटे सनी को झूकना पड़ा. सनी ने फिल्म की और सौभाग्य से धर्मेंद्र सही साबित हुए और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. धर्मेंद्र के एक फैसले से सनी की झोली में एक दमदार फिल्म शामिल हो गई है.