CG Weather Today : राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में इन दिनों तीव्र ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। खासकर सरगुजा क्षेत्र में ठंड काफी ज्यादा महसूस की जा रही है, जबकि रायपुर में रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
विभाग का कहना है कि उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवा के कारण यह सर्दी बढ़ रही है। रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई जिलों में शीतलहर चल रही है, जिसके कारण कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
बिलासपुर में स्कूल टाइमिंग में बदलाव
बिलासपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब यहां दो शिफ्टों में स्कूल होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12 बजे से 4 बजे तक होगी।
कैसा रहा पिछले 24 घंटों का हाल
राज्य के कई क्षेत्रों में जमीं पर बर्फ भी जमने लगी है। पिछले 24 घंटों में, सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच गया। मैनपाट और सामरीपाट में तापमान 3 डिग्री से भी नीचे था। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में पिछले 13 सालों में यह सबसे कड़ा ठंड मौसम है। मंगलवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया।
विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शीतलहर में कुछ राहत मिल सकती है, और अगले सप्ताह तक दिन का न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है।
कई इलाकों में बारिश की संभावना
रायपुर में भी ठंड का असर जारी है। सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम था। यहां दिन में भी ठंड अधिक रही और कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण आने वाले दिनों में समुद्र से नमी वाली हवा आएगी, जिससे कई इलाकों में बादल बनेंगे और बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मनेन्द्रगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में भी शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “CG के कई जिलों में कड़ाके की ठंड: 13 सालो मे रहा सबसे ठंडा”