Korea Plane Crash News: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश से पूरे देश में मातम पसर गया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई, जबकि केवल दो लोग जीवित बचने में कामयाब रहे. वहीं इस विमान में एक शख्स ऐसा भी सवार था, जिसे पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था. उसने प्लेन के अंदर से ही एक ऐसा मैसेज भेजा, जिसे पढ़कर परिवारवालों के होश उड़ गए.
सोल. दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह दुख और शोक का माहौल छा गया. यहां 181 लोगों को ले जा रहा एक विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. यह विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री फेंस से टकरा गया और आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई, जबकि केवल दो लोग जीवित बचे.
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार और दोस्तों का एयरपोर्ट पर जुटना शुरू हो गया. कई परिवार अपने प्रियजनों की तलाश में हताश दिखे. वहीं इस विमान में एक शख्स ऐसा भी सवार था, जिसे पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था. उसने प्लेन के अंदर से ही एक ऐसा मैसेज भेजा, जिसे पढ़कर परिवारवालों के होश उड़ गए और वे भागे-भागे एयरपोर्ट पहुंच गए.
मैसेज में क्या लिखा था?
दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद एक परिवार ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें प्लेन में सवार शख्स का मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था कि एक पक्षी विमान के पंख में फंस गया है. विमान दुर्घटना से ठीक पहले सुबह 9 बजे भेजे इस संदेश में उन्होंने लिखा था, ‘पंख में पक्षी फंस गया है और हम लैंड नहीं कर पा रहे हैं.’
द कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उस शख्स से पूछा गया कि यह कितनी देर पहले हुआ है, तो उसने करीब मिनट भर बाद जवाब देते हुए बताया, ‘बस अभी-अभी… क्या मैं अपनी वसीयत बना दूं?”
वीडियो में दिखा हादसे का मंजर
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को रनवे से फिसलते और एयरपोर्ट की बाउंड्री फेंस से टकराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी दिखा कि लैंडिंग के कुछ समय पहले विमान के पंख में पक्षी टकराने के कारण आग लग गई.
Video Link :- https://x.com/DrOaikhena/status/1873256854505054499/video/1
पक्षी टकराने से लैंडिंग गियर हुआ फेल
शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि पक्षी टकराने से विमान के लैंडिंग गियर फेल हो गए, जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दक्षिण कोरिया में इस हादसे ने परिजनों और नागरिकों के बीच गहरा शोक फैला दिया है. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और इस दुखद घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “मौत को करीब देख शख्स ने भेजा दिल दहला देने वाला संदेश”