देखें पाकिस्तानियों ने भारत के बारे में क्या-क्या किया सर्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Top Google Searches: पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस साल गूगल पर सबसे अधिक भारत के बारे में सर्च किया गया है. गूगल ने इसकी सूची जारी की है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग भारत के बारे में पूरे साल क्या-क्या सर्च करते रहे. तो आइये आपको हम यहां दिखा रहे हैं पूरी सूची, जिसे पाकिस्तान में सर्च किया गया.

पाकिस्तान के लोग सर्च इंजन गूगल पर साल 2024 में सबसे अधिक जिन टॉपिक को सर्च किया, उसमें क्रिकेट टॉप पर है. क्रिकेट में भी सबसे अधिक टी20 वर्ल्ड कप को सर्च किया गया.

क्रिकेट

  • टी20 वर्ल्ड कप
  • पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्तान बनाम इंडिया

पाकिस्तान में 2024 में सबसे अधिक जिन लोगों को सर्च किया गया

पाकिस्तान में 2024 में जिन लोगों को सबसे अधिक सर्च किया गया, उसमें भारतीय फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान हैं. इसके अलावा टॉप पांच व्यक्ति जिसे पाकिस्तान में सबसे अधिक ढूंढा गया, उसमें ये नाम शामिल हैं.

  • अब्बास अत्तार
  • एटेल अदनान
  • अरशद नदीम
  • सना जावेद
  • साजिद खान

फिल्में और नाटक

पाकिस्तान में भारतीय फिल्में सबसे अधिक देखी जाती हैं. साल 2024 में भी भारतीय फिल्मों को सबसे अधिक सर्च किया गया. जिसमें टॉप पर हीरामंडी है.

  • हीरामंडी
  • 12वीं फेल
  • जानवर
  • मिर्जापुर सीजन 3
  • स्त्री 2

रेसिपी

पाकिस्तान में साल 2024 में बहुत सारे रेसिपी को भी सर्च किया है. जिसमें सबसे ज्यादा केला ब्रेड की रेसिपी को पाकिस्तानी लोगों ने गूगल पर सर्च किया है.

  • केला ब्रेड रेसिपी
  • मालपुरा रेसिपी
  • लहसुन ब्रेड रेसिपी
  • चॉकलेट चिप कुकी रेसिपी
  • तवा कलेजी रेसिपी

टेक

टेक्नोलॉजी में भी पाकिस्तान के लोगों ने कई ब्रांड को गूगल पर सर्च किया है. टेक में सबसे अधिक जो टॉपिक सर्च किया गया है, उसमें चैट जीपीटी लॉगिन है.

  • चैटजीपीटी लॉगिन
  • बिंग इमेज क्रिएटर
  • इनफिनिक्स नोट 30
  • वीवो y100
  • जेमिनी (एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

दांतों में कीड़ा लगने पर करें ये घरेलू उपचार

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool