सौरभ शर्मा केस: ED ने दी जानकारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ED News : मध्य प्रदेश में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों पर रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी जानकारी दी है. एजेंसी ने सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी भी बरामद की है. यह जानकारी ED ने अपने उस बयान के एक दिन बाद दी है, जिसमें एजेंसी ने पहले 23 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त करने की बात कही थी.

मंगलवार देर शाम ED ने सोशल मीडिया पर बताया, ”ईडी, भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई.”

बता दें कि राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे. अब ED द्वारा 23 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई है.

दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से बरामद सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था. हालांकि, इस कैश का लिंक फ़िलहाल जांच एजेंसियों ने अबतक सौरभ शर्मा से नहीं जोड़ा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. फिलहाल सौरभ फरार है.(एजेंसी)

https://x.com/dir_ed/status/1874040225816887701?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1874040225816887701%7Ctwgr%5E811e377f371d92a50c05a0fb1ed8490451ad6576%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Fcorrupt-moneylender-saurabh-sharma-case-know-why-ed-had-to-issue-a-new-statement-3737970

ये भी पढ़ें :-

बैल और फरारी की जोड़ी ने मचाया धमाल, पब्लिक रह गई हैरान।

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “सौरभ शर्मा केस: ED ने दी जानकारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool