Sambhal Violence: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल जाएंगे, जल्द हो सकता है दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी जाएंगे संभल।- India TV Hindi

Image Source : PTI
राहुल गांधी जाएंगे संभल।

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़की भीषण हिंसा के बाद से तनाव का माहौल है। इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत वकई विपक्षी दल इस हिंसा के लिए भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, अब बड़ी खबर ये आई है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल जिले का दौरा करने जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी जल्द ही संभल जा सकते हैं।

अभी क्या हैं संभल के हालात?

संभल के DIG मुनिराज जी ने जानकारी दी है कि संभल जिले में स्थिति सामान्य है। दुकानें खुल गई हैं। लोगों का आवागमन अच्छे से चल रहा है। स्कूल खुलने के बारे में ज़िलाधिकारी बताएंगे। DIG मुनिराज जी ने बतााया है कि हिंसा में शामिल लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है।

भाजपा सरकार ज़िम्मेदार- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संभल हिंसा पर बयान भी जारी किया था। राहुल X पर लिखा- ” संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना-जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है।”

राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील

राहुल गांधी ने हिंसा को लेकर भाजपा पर भी हमला बोला था। राहुल ने लिखा- “भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।”

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, सूत्रों ने बताया- तुर्क VS पठान की लड़ाई में भड़का बवाल, 4 की मौत

Sambhal Violence: एक्शन में अखिलेश यादव, संभल में भेजेंगे 12 नेताओं का डेलिगेशन, देखें लिस्ट

Latest India News

Source link

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool