सलमान खान की बालकनी अब बुलेटप्रूफ, एक झलक भी होगी मुश्किल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Salman Khan’s News : यदि गोली भी कोई उनके फ्लैट को टारगेट करके चलाएगा तो उससे उनके घर की दीवारों तक को नुकसान नहीं पहुंचेगा। खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान और उनके परिवार के लोगों को कई बार धमकियां मिली थीं। इसके बाद ही सुपरस्टार के घर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में और इजाफा किया गया है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की बालकनी को भी कवर कर दिया गया है। उनके फ्लैट की जो तस्वीरें आई हैं, उसमें दिखता है कि घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास से कवर किया गया है। इसका मतलब है कि यदि गोली भी कोई उनके फ्लैट को टारगेट करके चलाएगा तो उससे उनके घर की दीवारों तक को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

सलमान खान

खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान और उनके परिवार के लोगों को कई बार धमकियां मिली थीं। उसके बाद यह अहम फैसला लिया गया है। हालांकि सलमान खान के घर की इस तरह सुरक्षा बढ़ाए जाने से फैंस को निराशा हुई है, जिन्हें बालकनी से ही एक झलक सलमान खान देते थे।

बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि सलमान खान के फ्लैट की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास से कवर किया गया है। यहीं से सलमान खान अपने फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते थे। अब यह बालकनी पूरी तरह से कवर हो गई है और प्रशंसक सलमान खान को देख नहीं पाएंगे।

ईद, जन्मदिन और अन्य त्योहारों के मौके पर इसी बालकनी में अकसर सलमान खान खड़े हो जाते थे और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते थे। उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या प्रशंसक खड़े रहते हैं ताकि एक झलक उनकी मिल जाए। सलमान खान भी प्रशंसकों को निराश नहीं करते थे और अकसर यहीं से लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते थे।

बता दें कि सलमान खान के करीबी मित्र और एनसीपी के लीडर नवाब मलिक की बीते साल हत्या हो गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और दावा किया था कि सलमान खान से करीबी के चलते ही उनकी हत्या की गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें भी कहा है कि गैंग के निशाने पर सलमान खान भी थे।

लेकिन उनकी सुरक्षा कड़ी होने के चलते गैंग कभी टारगेट नहीं कर सका। पुलिस की मानें तो सलमान खान को मेसेज देने के लिए ही बाबा सिद्दीकी का कत्ल कर दिया गया। बता दें कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने मीडिया से कहा था कि मेरे पिता की हत्या से सलमान खान भी बहुत दुखी हुए और वह कई रातों तक ढंग से सो भी नहीं पाए।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

नई कीमतें लागू: पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी गिरावट

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “सलमान खान की बालकनी अब बुलेटप्रूफ, एक झलक भी होगी मुश्किल”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool