सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 4 घंटे लंबा ऑपरेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Saif Ali Khan attacked : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया है या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

कैसी हैं करीना?

बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वे इस वक्त सैफ के साथ लीलावती हॉस्पिटल में हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर डीटेल जानकारी साझा कर सकती है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

वारदात के वक्त सो रहे थे सैफ

जिस समय यह वारदात हुई उस समय एक्टर अपनी पत्नी करीना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, चोर ने घर के अंदर घुसकर सैफ अली खान को चाकू मार दिया। जब घर के सदस्य जाग गए तो चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

डॉक्टर का बयान

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। सैफ हमले में घायल हो गए। ऐसे में उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो जगह पर गहरी चोट लगी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास आई है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ने सुबह 5:30 बजे उनकी सर्जरी शुरू कर दी थी। लगभग चार घंटे तक सर्जरी चली। न्यूरो सर्जन ने अपनी सर्जरी पूरी कर ली है। वहीं कॉस्मेटिक सर्जन ने उसकी कलाई का ऑपरेशन किया।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

हाई कोर्ट में 1673 पदों पर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया शुरू

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 4 घंटे लंबा ऑपरेशन”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool