Share Market : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला
Share Market : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे बढ़कर 83.23 पर खुला।
Share Market : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे बढ़कर 83.23 पर खुला। वहीं गत दिवस डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 पर बंद हुआ था। रुपये 83.26 के शीर्ष और 83.22 के निचले स्तर पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.15 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। डॉलर का शीर्ष स्तर 106.16 जबकि डॉलर इंडेक्स का निचला स्तर 105.91 पर नजर आया।
वहीं इजरायल और हमास के संघर्ष के बीच ही क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में उछाल जारी है। क्रूड का भाव 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 88 डॉलर के ऊपर पहुंचा है। इस बीच डब्ल्यूटीआई के दाम भी 86 के ऊपर बने हुए हैं। वहीं सोना भी 2 सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंचा है।
इसके अलावा ताइवान डॉलर 0.52 फीसदी, साउथ कोरिया 0.28 फीसदी, थाई बात में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फिलीपींस पेसो में 0.17 फीसदी , चाइना ऑफशोर में 0.1 फीसदी की बढ़त रही। गत दिवस बाजार 997.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गये।(एजेंसी)