Gold And Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में आई उछाल
Gold And Silver Price : घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी में तेजी आई। दोनो ही कीमती धातुओं के दामों में में बढ़त दुनिया भर के बदलते हालातों से आई है।
Gold And Silver Price : घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी में तेजी आई। दोनो ही कीमती धातुओं के दामों में में बढ़त दुनिया भर के बदलते हालातों से आई है। कारोबार के दौरान चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये के ऊपर और सोने के वायदा भाव 59,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया।
सोने के वायदा भाव में आज तेजी दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर अनुबंध 282 रुपये की बढ़त के साथ ही 59,500 रुपये पर खुला। यह 59,716 रुपये के दिन के उच्च स्तर और 59,480 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया।
दूसरी ओर एमसीएक्सा पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 533 रुपये की तेजी के साथ 72,100 रुपये के भाव पर खुला। ये 72,200 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 72,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर निचले स्तर पर पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव शुरुआती गिरावट के बाद सुधर गए। कामेक्स पर सोना 1936.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1935.70 डॉलर था।(एजेंसी)