CG News : रिटायर्ड बालको कर्मी और शिक्षक हुए ठगी का शिकार एटीएम बदलकर निकाले पैसे !
कोरबा : हरियाणा से पहुंचे शातिर ठगो ने न केवल रिटायर्ड बालको कर्मी को चुना लगाया था बल्कि एक शिक्षक भी इनकी ठगी का शिकार हुआ था।
कोरबा : हरियाणा से पहुंचे शातिर ठगो ने न केवल रिटायर्ड बालको कर्मी को चुना लगाया था बल्कि एक शिक्षक भी इनकी ठगी का शिकार हुआ था। इस बात का खुलासा पुलिस विवेचना के दौरान हुआ। बताया जा रहा हैं की उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा में ललित कुमार केवर्त नामक शिक्षक निवासरत हैं वह फिलहाल कटाईनार में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं सोमवार को उक्त शिक्षक अपने किसी निज कार्य हेतु कोरबा आया था।
जानकारी के अनुसार वह पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एटीएम में कुछ रकम आहरित करने पहुंचा शिक्षक ने जैसे ही अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला मशीन में एरर दिखाने लगा। तब एक अनजान युवक उसके पास पहुंच उसकी मदद की बात कहते हुए मशीन में इधर-उधर कुछ करता रहा। इसके बाद शिक्षक को कार्ड वापस कर वहा से चला गया। कुछ समय पश्चात शिक्षक के मोबाइल पर 20 हजार रूपए आहरित किये जाने का मैसेज आया।
जिसके बाद शिक्षक को ठगे जाने का एहसास हुआ। परन्तु शिक्षक के साथ ठगी किये जाने का खुलासा तब हुआ। जब ठग गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े। उनसे 47 नग एटीएम कार्ड जब्त कर उनसे पूछताछ की गयी। फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।(एजेंसी)