Job News :  शिक्षा मंत्रालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Job News : बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधीन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा

Job News :  शिक्षा मंत्रालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Job News : बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधीन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से nios.ac.in पर शुरू होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जनसंपर्क अधिकारी, शैक्षणिक अधिकारी, सहायक निदेशक और अन्य सहित कुल 62 पद भरे जाने वाले हैं। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को पढ़ें।

इन पदों पर होगी बहाली

  • डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-01
  • डिप्टी डायरेक्टर (एकेडमिक)-01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-02
  • शैक्षणिक अधिकारी-04
  • अनुभाग अधिकारी-02
  • जनसंपर्क अधिकारी-01
  • ईडीपी पर्यवेक्षक-21
  • ग्राफिक आर्टिस्ट-01जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01
  • सहायक-04
  • स्टेनोग्राफर-03
  • जूनियर असिस्टेंट-10
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11

फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम)-

  • कम से कम 55% अंक (बी+) या इसके समकक्ष ग्रेड और अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए।
  • अंग्रेजी और हिंदी भाषा का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

ग्राफिक आर्टिस्ट

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइन आर्ट में डिप्लोमा के साथ सेकेंड क्लास में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  2. मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  3. कंप्यूटर एनिमेशन/मल्टीमीडिया पैकेज तैयार करने में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।
  4. हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

असिस्टेंट-

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  2. कार्यालय प्रक्रिया, टिप्पण, प्रारूपण में प्रवीणता, सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान
  3. कम से कम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव
  4. हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

  • NIOS Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
  • NIOS Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

चयन होने पर मिलेगी सैलरी

  • डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-लेवल-12 (78800-209200)
  • डिप्टी डायरेक्टर (शैक्षणिक)-स्तर-12 (78800-209200)
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-लेवल-11 (67700-208700)एकेडे
  • माइक अधिकारी-स्तर-10 (56100-177500)
  • अनुभाग अधिकारी-स्तर-7 (44900-142400)
  • जनसंपर्क अधिकारी-स्तर-7 (44900-142400)
  • ईडीपी पर्यवेक्षक-स्तर-6 (35400-112400)
  • ग्राफिक कलाकार-स्तर-6 (35400-112400)
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-लेवल-6 (35400-112400)
  • असिस्टेंट-स्तर-4 (25500-81100)
  • स्टेनो-स्तर-4 (25500-81100)
  • जूनियर असिस्टेंट-स्तर-2 (19900-63200)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-लेवल-1 (18000-56900)