Cargo Ship Hijack : भारत आ रहा कार्गो जहाज को विद्रोहियों ने किया हाईजैक, जहाजों पर हमले की धमकी

Cargo Ship Hijack : यमन के हूती विद्रोहियों ने 25 क्रू मेंबर वाले एक कार्गो जहाज को हाईजैक कर लिया है। इस घटना के बाद वह पूरी दुनिया में एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जहाज का नाम

Cargo Ship Hijack : भारत आ रहा कार्गो जहाज को विद्रोहियों ने किया हाईजैक, जहाजों पर हमले की धमकी

Cargo Ship Hijack : यमन के हूती विद्रोहियों ने 25 क्रू मेंबर वाले एक कार्गो जहाज को हाईजैक कर लिया है। इस घटना के बाद वह पूरी दुनिया में एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जहाज का नाम 'गैलेक्सी लीडर' है, जो तुर्की से भारत आ रहा था। इजरायल ने साफ कर दिया है कि यह जहाज उसका नहीं है। जब जहाज लाल सागर में था तो इस पर हथियारबंद लोग चढ़ आए। हूती विद्रोहियों ने इस हाईजैक से कुछ घंटे पहले ही इजरायली जहाजों पर हमले की धमकी दी थी। इस घटना के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर भड़क गए हैं। वहीं सबसे बड़ा सवाल है कि क्या गलती से इजरायली जहाज समझ कर हूती विद्रोहियों ने इसे हाईजैक कर लिया?

Explained: कौन हैं हूती विद्रोही? भारत आ रहे जहाज को आखिर क्यों किया हाईजैक?  जानें सबकुछ - India bound ship galaxy leader seized in red sea all about  the houthis hijack near

दरअसल गैलेक्सी लीडर जहाज का एक छोटा सा इजरायली कनेक्शन है। इस जहाज का मालिकाना हक एक ब्रिटिश कंपनी के पास है, जिसकी कुछ हिस्सेदारी इजरायली टायकून इब्राहिम उनगर (Abraham Ungar) के पास है। कंपनी ने जहाज को इस समय जापान को लीज पर दे रखा है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस हाईजैक की पुष्टि की है। इसके साथ ही कहा है कि जहाज पर कोई भी इजरायली नागरिक सवार नहीं था। इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक यह जहाज इजरायल का नहीं है।

ईरान पर भड़के नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस जहाज के हाईजैक होने पर भड़क गए हैं। उन्होंने इसे ईरान की ओर से इंटरनेशनल जहाज पर हमला बताया है। उनका कहना है कि हूती विद्रोहियों ने यह हाईजैक ईरान के कहने पर किया है, हालांकि इससे जुड़ा कोई सबूत उन्होंने नहीं दिया। जहाज पर यूक्रेनी, बुल्गारिया, फिलीपींस और मैक्सिको के नागरिक सवार हैं। इस पर कोई भी इजरायली नहीं है। इजरायली पीएम ने कहा कि यह ईरान की ओर से आतंकवाद का एक और कृत्य है। यह फ्री वर्ल्ड के लोगों पर एक बड़ा हमला है। इसके अलावा यह दुनिया की शिपिंग लाइन को भी प्रभावित करता है।

हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे कार्गो शिप को किया हाईजैक, इजरायली सुरक्षा  बलों ने कहा- जहाज हमारा नहीं - Israel Hamas War Houthi rebels hijack cargo  ship coming to India

हूती विद्रोहियों ने दी थी धमकी

इजरायली जहाजों को लेकर रविवार की सुबह हूती विद्रोहियों ने धमकी दी थी। हूती विद्रोहियों की सेना के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा था कि वह उन जहाजों को टार्गेट करेंगे, जिनका स्वामित्व इजरायल के पास होगा या जिन पर इजरायली झंडा लगा होगा। उन्होंने सभी देशों से ऐसे जहाजों से अपने नागरिकों को हटाने को कहा था। इससे कुछ दिनों पहले ही हूती विद्रोहियों की ओर से लाल सागर के जरिए इजरायल पर मिसाइल दागे गए थे। हालांकि इजरायली एयर डिफेंस ने इसे ध्वस्त कर दिया था।