RBI ने किया बड़ा ऐलान: जारी होगा 5000 रुपये का नया नोट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

5000 New Note : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही पांच हजार का चमचमाता नोट जारी करने वाला है. जब से लोगों ने इस खबर को सुना है, वे सच में हैरान हो गए है. क्योंकि आरबीआई ने हाल ही में दो हजार रुपये के नोट वापस ले लिए हैं. ऐसे में पांच हजार का नया नोट जारी करना लोगों को परेशान कर रहा है.

सोशल मीडिया पर प्रचलित इस खबर से लोग जिज्ञासु हो गए हैं. बता दें, वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा नोट 500 का है. इसके अलावा, 200, 100, 50, 50 और 10 रुपये के नोट भारत में प्रचलित है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर से व्यापारी वर्ग और बड़ा लेनदेन करने वाले लोगों के बीच चर्चाएं शुरु हो गई है.

5000 New Note: आजादी के बाद 10 हजार रुपये का नोट भी हुआ था जारी

बता दें, देश की आजादी के बाद पांच हजार और 10 हजार रुपये के नोट जारी किए गए थे. 1954 में एक हजार रुपये के नोट जारी हुए थे. साल 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने एक हजार, पांच हजार और 10 हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया है. भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ये फैसला किया था. आकाशवाणि से सरकार ने ये घोषणा की थी.

5000 New Note: खबर पूरी तरह से फर्जी है

न्यूजनेशन आपको बता रहा है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा एकदम फर्जी है. RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है. यह खबर पूरी तरह से झूठी है. इसका कोई आधार नहीं है.

5000 New Note: आरबीआई ने क्या कहा

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मामले में कहा कि पांच हजार रुपये का कोई भी नोट जारी करने की कोई भी योजना नहीं है. बड़े मूल्यवर्ग के नए नोटों को जारी करने के मूड में RBI नहीं है. RBI का कहना है कि देश की वर्तमान मुद्रा व्यवस्था देश की आर्थिक जरूरतों के लिए पर्याप्त है. बड़े बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

विनोद कांबली के फोन को लेकर दुकानदार ने किया बड़ा खुलासा

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “RBI ने किया बड़ा ऐलान: जारी होगा 5000 रुपये का नया नोट”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool