रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ravichandran ashwin retires : रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के ठीक बाद अपने संन्यास का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन ने 14 साल के करियर में भारत के लिए 287 मैच खेले और 765 विकेट झटके. अश्विन का टेस्ट करियर खासकर बेहद कामयाब रहा. उन्होंने टेस्ट मैचों में 535 विकेट झटके. वे अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं.

अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जब सारे फैंस इस ड्रॉ मैच पर बात कर रहे थे तब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया. अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आए. दोनों ही खिलाड़ियों के चेहरे में वह खुशी नहीं दिख रही थी, जो हारी हुई बाजी पलटने से होनी चाहिए थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकार इसका अंदाजा ही लगा रहे थे कि ऐसा क्यों है. तभी अश्विन ने अपने संन्यास की जानकारी दी.

अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘मैं ज्यादा इंतजार कराए बिना बताना चाहता हूं कि मैंने संन्यास का फैसला ले लिया है. मुझे लगता है युवा खिलाड़ियों के लिए यह सही वक्त है कि वे टीम में आएं और अपनी भूमिका निभाएं.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

हायर पेंशन के लिए 17 लाख आवेदन, सिर्फ 8401 को मंजूरी क्यों?

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास की घोषणा”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool