सहकारिता सदस्यता महाभियान में रामपुर ने रचा इतिहास, 53 हजार सदस्य बनाकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये सहकारिता विभाग की ओर से चलाये गये सदस्यता महाभियान में रामपुर ने लक्ष्य के सापेक्ष कई गुना अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे जनपद के सहकारिता विभाग में खुशी का माहौल है।
आफाक खान, रामपुर।
जनपद को दिया गया था 17920 सदस्य बनाने का लक्ष्य, उपलब्धि से सहकारिता विभाग में खुशी का माहौल
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये सहकारिता विभाग की ओर से चलाये गये सदस्यता महाभियान में रामपुर ने लक्ष्य के सापेक्ष कई गुना अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे जनपद के सहकारिता विभाग में खुशी का माहौल है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डा. गणेश गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा बी-पैक्स में सदस्यता महाभियान 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया गया। जनपद रामपुर में कुल 64 बी-पैक्स को कम से कम 17920 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 30 सितम्बर तक 53584 सदस्य बनाये जा चुके हैं जो लक्ष्य के सापेक्ष 289 प्रतिशत है। श्री गुप्ता ने बताया कि जनपद की शत-प्रतिशत पूर्ति 14 सितम्बर को ही हो चुकी थी। यह भी उल्लेखनीय है कि सदस्यता अभियान में प्रति समिति सार्वधिक सदस्य बनाये जाने के दृष्टिकोण से जनपद रामपुर का पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान है। जनपद में प्रति समिति कम से कम 500 सदस्य समितियों से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था इसके विपरीत सदस्यता महाभियान में रामपुर में प्रति समिति औसत रूप से 837 से भी अधिक सदस्य बनाए गये। आगे बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को सबसे कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराता है। कृषक सदस्य समिति का सदस्य बनाकर मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार समितियों के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सुविधायें जैसे जनसुविधा केन्द्र के रूप में, उर्वरक वितरण के रूप में, बीज वितरण के रूप में, अपने कृषक सदस्यों को लाभ देती है। बताते चलें कि सदस्यता महाभियान का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर 01 सितम्बर को लखनऊ से मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मन्त्री द्वारा पोर्टल लांच कर किया गया था।