Rajinikanth and Amitabh Bachchan: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन साथ करेंगे काम, फिल्म में विलेन बन सकते हैं बिग बी

Rajinikanth and Amitabh Bachchan: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' के चलते सुर्खियों मे छए हुए हैं।

Rajinikanth and Amitabh Bachchan: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन साथ करेंगे काम, फिल्म में विलेन बन सकते हैं बिग बी

Rajinikanth and Amitabh Bachchan: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' के चलते सुर्खियों मे छए हुए हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'जेलर' इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज होने के 8 दिनों में ही दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर से काम करने वाले हैं।

रजनीकांत चेन्नई वापस लौट आए हैं

एक तरफ जहां फिल्म 'जेलर' धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ मूवी के लीड हीरो रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा के लिए हिमालय पहुंचे हुए थे। रजनीकांत ने हिमालय में मेडिटेशन किया और कई धार्मिक स्थलों की यात्रा भी की। फिलहाल रजनीकांत चेन्नई वापस लौट आए हैं और उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है। खबर है कि रजनीकांत अपनी अगली फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर चुके हैं।

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन साथ करेंगे काम

रजनीकांत जल्द ही 170 वीं फिल्म करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी अपकमिंग मूवी में वह एक बार फिर से पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल करेंगे जो कि तमिल फिल्मों के फेमस एक्टर सूर्या को मूवी 'जय भीम' के डायरेक्टर रह चुके हैं।

फिल्म में विलेन बन सकते हैं बिग बी

कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर्स रजनीकांत की इस मूवी में अमितभ बच्चन को भी लेना चाहते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। सूत्रों के अनुसार बिग बी अपने को-एक्टर और दोस्त रजनीकांत की इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों सुपरस्टार 32 साल बाद एकसाथ काम करते नजर आएंगे। रजनीकांत और बिग बी ने आखिरी बार मुकुल एस आनंद की हिंदी फिल्म 'हम' में साथ काम किया था।