दक्षिण कोरिया में राजनीतिक भूचाल: पूर्व राष्ट्रपति गिरफ़्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

South Korea : दक्षिण कोरिया के यून सुक योल गिरफ़्तार होने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. इसी के साथ पिछले सप्ताहभर से जाँचकर्ताओं और यून के सुरक्षाकर्मियों के बीच जारी रस्साकशी भी ख़त्म हो गई.

बीते दिसंबर में यून की ओर से देश में मार्शल लॉ लगाने का असफल प्रयास के बाद अशांति फैल गई और राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया गया. यून के ख़िलाफ़ राजद्रोह के आरोपों की जाँच हो रही है.

हालांकि, संवैधानिक अदालत ने यून को महाभियोग के ज़रिए पद से हटाए जाने की वैधता पर आदेश नहीं दिया है. इसलिए यून सुक योल तकनीकी तौर पर अभी भी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बने हुए हैं.

यून की गिरफ़्तारी नाटकीय घटनाक्रम में तब्दील हो गई. जाँचकर्ताओं ने यून तक पहुंचने के लिए कड़ाके की ठंड में सीढ़ियों और तार काटने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

फेसबुक का झुकना: चुनावी बयान पर मेटा ने मांगी माफी

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “दक्षिण कोरिया में राजनीतिक भूचाल: पूर्व राष्ट्रपति गिरफ़्तार”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool