पुलिस ने बहुचर्चित पूर्व पार्षद अजय दुबे को धमकी, मारपीट, छेड़छाड़, अश्लील मैसेज और अवैध वसूली के मामले में किया गिरफ्तार...
कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी अजय दुबे पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी अजय दुबे गुण्डा बदमाश है, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र का, आरोपी के विरूद्ध धमकी / मारपीट / छेडछाड़ / अश्लील मैसेज एवं अवैध वूसली सहित मामलों में की कार्यवाही,।
दुर्ग :- कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी अजय दुबे पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी अजय दुबे गुण्डा बदमाश है, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र का, आरोपी के विरूद्ध धमकी / मारपीट / छेडछाड़ / अश्लील मैसेज एवं अवैध वूसली सहित मामलों में की कार्यवाही,।
प्रार्थिया कु. लिपिका साहू पिता ओंकारर साहू 21 साल साकिन हॉस्पिटल वार्ड जय मेडिकल स्टोर्स के सामने वार्ड क्र. 29 दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर रास्ता रोक कर हाथ बाह पकड़ कर बेईज्जती करना एवं मोबाईल से गंदा गंदा मैसेज करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 563/2023 धारा 341, 294, 506, 509 (ख), 354 (क), 354 (घ) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थिया संध्या यादव पति श्रीराम यादव 39 साल साकिन पचरीपारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 565 / 2023 धारा 294, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी शंकर लाल कोडनानी पिता सी. के. कोडनानी 73 साल साकिन अस्प. वार्ड पचरीपारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 566 / 2023 धारा 341, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी श्याम सिन्हा पिता स्व. रतनलाल 65 साल निवासी पचरीपारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दे कर पैसा वसूलने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 611/2023 धारा 294, 506, 383, 384 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में किसी भी अपराध घटित होने पर गंभीरता से लेते हुये एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ है
फरार आरोपी अजय दुबे पिता स्व. लवकुश दुबे 51 साल साकिन हॉस्पिटल वार्ड क्र. 29 दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि खगेन्द्र पठारे, आदोराम साहू, प्र. आर. चेतन साहू, म.प्र. आर. चम्पा यादव आरक्षक लव पाण्डेय व आलउद्दीन शेख का सराहनीय योगदान रहा।
मीडिया इनपुट