PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़, रायपुर के बाद अब इस जिले में होगी उनकी आमसभा

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी (BJP) का चुनावी अभियान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी (Narendra Modi) डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. इसी महीने 15 अगस्त के बाद पीएम मोदी की रायगढ़ (Raigarh) जिले में आमसभा होने वाली है. इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है.

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़, रायपुर के बाद अब इस जिले में होगी उनकी आमसभा

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी (BJP) का चुनावी अभियान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी (Narendra Modi) डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. इसी महीने 15 अगस्त के बाद पीएम मोदी की रायगढ़ (Raigarh) जिले में आमसभा होने वाली है. इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है. रायगढ़ में पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसलिए बीजेपी की टॉप लीडरशिप रायगढ़ में डेरा डाले हुए है.

दरअसल, सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आम सभा को संबोधित किया है. इसके बाद अब पीएम मोदी का करीब डेढ़ महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे का प्लान बनाया गया है. इस बार बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में पीएम मोदी की सभा होने वाली है. रायगढ़ शहर से पाच से सात किलोमीटर दूर कोड़ातराई में पीएम मोदी की ये सभा होने वाली है. शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है. इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे.

PM के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज
पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारियां पिछले एक सप्ताह से तेज हुई हैं. सभा स्थल की व्यवस्था से लेकर भीड़ जुटाने तक को लेकर लगातार मीटिंग हो रही है. दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने जिले की पांच विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली है. पीएम मोदी के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविय खुद मोर्चा संभाले हुए है.

पीएम के आने की तारीख कंफर्म नहीं
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रायगढ़ में होने वाले आगामी कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ नेताओं के साथ किया. वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगातार मीटिंग चल रही है. पीएम मोदी की एक तारीख हमको इसी महीने मिलने वाली है. हम उसके लिए व्यवस्था देख रहे हैं. कुल मिलाकर हमारी चुनावी तैयारी चल रही है. 

बिलासपुर संभाग का जिला है रायगढ़
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को चाहे छोटा हो या बड़ा चुनौती मान कर लेती है. हम चुनाव के पहले तैयारी नहीं करते. हम चुनाव खत्म होते ही चुनावी तैयारी में लग जाते हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतने जा रही है. गौरतलब है कि रायगढ़ बिलासपुर संभाग का प्रमुख जिला है. इसमें पांच विधानसभा सीट आती हैं. इन पांचों सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

इस लिहाज से बीजेपी के लिए पीएम मोदी की रायगढ़ में आमसभा अहम हो जाती है. हालाकि पीएम मोदी का ये छत्तीसगढ़ दौरा किस तारीख को होगा, ये अब तक कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता मान रहे हैं कि 17 अगस्त के आस पास पीएम मोदी का ये छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है.