Health News : अनानास हम फल खाते हैं, फल भी इंसान को थोड़ा-बहुत खाता है...
Health News : क्या आपने सोचा है कि जिस तरह हम फल खाते हैं, उसी तरह कोई फल भी इंसान को थोड़ा-बहुत खा सकता है! आपको ये बात अजीब लग रही होगी लेकिन
-वज़न घटाने वाले समझते हैं इस फल को अमृत
Health News : क्या आपने सोचा है कि जिस तरह हम फल खाते हैं, उसी तरह कोई फल भी इंसान को थोड़ा-बहुत खा सकता है! आपको ये बात अजीब लग रही होगी लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर जब किसी ने ये सवाल पूछा तो जो उत्तर मिला, वो सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये फल हमारे-आपके घर में आसानी से मिल जाएगा और वेट लॉस करने वालों के लिए तो ये बिल्कुल अमृत है।
इस सवाल के जवाब में लोगों ने जिस फल का नाम लिया, वो था अनानास। कुछ लोगों को तो ये फल बड़ा स्वादिष्ट लगता है, लेकिन कुछ को इससे एलर्जी भी होती है। वैसे ये फैक्ट बड़ा ही अजीब है कि जब हम अनानास को खाते हैं तो वो उल्टा हमें खाता है। एक यूज़र ने ये बात बताई। उसने कहा कि अनानास खाते ही जीभ में अजीब सी झुनझुनाहट और खुजली लगने लगती है।
कई और रिपोर्ट्स को देखने के बाद पता चला है कि ये झुनझुनाहट इसलिए होती है क्योंकि अनानास हमारे मुंह के अंदर मौजूद प्रोटीन को खाता है। दरअसल इसमें ब्रोमेलैन नाम का एक एंज़ाइम होता है, जिसका काम ही प्रोटीन को पचाना होता है।चूंकि हमारा शरीर प्रोटीन से बना हुआ है, ऐसे में जब आप अनानास को खाते हैं, तो इसमें मौजूद ब्रोमेलैन आपके प्रोटीन को पचाने की कोशिश करता है। इसकी जीभ और मुंह के ऊपरी हिस्से से होती है। हालांकि जब आप इसे खा लेते हैं तो पेट में जाकर मौजूद एसिड एंजाइम को खत्म कर देता है। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि अनानास अगर उंगलियों के आगे के हिस्से पर रोज़ाना रगड़ा जाए तो फिंगरप्रिंट्स ही खत्म हो जाएंगे।
मालूम हो कि कुदरत ने एक से बढ़कर एक चीज़ें बनाई हैं और इनकी ऐसी-ऐसी विशेषताएं हैं कि इंसान सुनकर दंग रह जाए. हमारे आसपास ही ऐसी कई चीज़ें हैं, जिन्हें हम इस्तेमाल करते हैं और इनसे रूबरू होते हैं, फिर भी हमें इनके फायदे और नुकसान नहीं पता हैं। ऐसे में किसी सामान्य सी चीज़ के बारे में कुछ अजीब पता चलता है तो आंखें आश्चर्य से बड़ी हो जाती हैं।(एजेंसी)