Paytm नया फीचर: होमस्क्रीन से सीधा पैसे भेजने की सुविधा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Paytm new feature: Paytm ऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कंपनी की ओर से ‘Receive Money QR Widget’ लॉन्च किया गया है। आइए बताएं कि इसका फायदा क्या है और इसे कैसे यूज किया जा सकता है।

लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया विजेट ‘Receive Money QR Widget’ नाम से लॉन्च किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को कोई पेमेंट रिसीव करने के लिए ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी और उनका QR कोड होम-स्क्रीन पर ही दिखाई देगा। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पहले ही रिलीज कर दिया गया था और पहले से मिल रहा है।

नए विजेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को अकाउंट में पैसे रिसीव करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा और फटाफट QR स्कैन किया जा सकेगा। बिना Paytm ऐप ओपेन किए और कहीं टैप किए फोन की होम-स्क्रीन पर ही वे अपने अकाउंट का QR डिस्प्ले कर सकेंगे और उन्हें कॉइन-ड्रॉप साउंड भेजकर बताया जाएगा कि उनके अकाउंट में पेमेंट रिसीव हो गया है।

ऐसे यूज कर सकते हैं ‘Receive Money QR विजेट’

  • – अपने फोन में Paytm ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसके बाद आपको ऐप ओपेन करना है।
  • – अब आपको दाईं और सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा और मेन्यू दिखाया जाएगा।
  • – इसके बाद आपको QR कोड के साथ दिए गए ‘Add QR to Homescreen’ विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • – कन्फर्मेशन देने के बाद QR विजेट आपके फोन की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • – इस QR कोड की मदद से आसानी से पेमेंट करवाया जा सकेगा।

एक बार आपके फोन की स्क्रीन पर QR कोड दिखने लगे तो बस उसे स्कैन करने के बाद आप अगले से पेमेंट करने के लिए कह सकते हैं। जब आपके अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे, तो सिक्कों की खनक वाला कॉइन-ड्रॉप नोटिफिकेशन साउंड सुनाई देगा। इस तरह बिना ऐप ओपेन किए ना सिर्फ आपको पेमेंट रिसीव होगा बल्कि उनका कन्फर्मेशन भी मिल जाएगा।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

सर्च किया मौत के बाद क्या होता है, फिर लड़की ने की आत्महत्या

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “Paytm नया फीचर: होमस्क्रीन से सीधा पैसे भेजने की सुविधा!”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool