Health News : सुबह सबसे पहले क्या खाना या पीना चाहिए? ये सवाल लोगों के दिमाग में अक्सर आता है. ऐसे में हमने इस बारे में बात की आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार सचान से. उन्होंने बताया कि अगर रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पी लिया जाए तो सेहत पर बहुत सारे फायदे देखने के लिए मिलते हैं. इस ट्रिक को फॉलो करने में आपको ज्यादा मेहनत और समय की भी जरूरत नहीं होती.
डॉ सुरेश कुमार सचान ने बताया कि आज-कल पेट संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टर ने लोगों को सलाह देते हुए बताया कि अगर आप सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर सेवन करते हैं तो पेट की संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा और आप डॉक्टर के पास भी नहीं जाना पड़ेगा.
पेट की चर्बी कम करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार किचन में रखी छोटी-छोटी चीजें इसमें कारगर हो सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि किचन में रखा एक नींबू आपके मटके जैसे पेट को कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है.
अगर सुबह उठकर खाली पेट नींबू का सही तरीके से सेवन किया जाए, तो इससे वेट लॉस को लेकर चमत्कारी फायदा मिल सकता है. इसमें तमाम एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पेट की चर्बी को पिघला सकते हैं और सेहत को कई गजब के लाभ दिला सकते हैं.
नींबू का रस शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. गुनगुने पानी का सेवन भी पाचन को सक्रिय करता है और शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है. जब आप सुबह के समय नींबू पानी पीते हैं, तो यह न केवल पेट साफ करता है, बल्कि वेट लॉस प्रोसेस को तेज करता है.
आपको बस पानी गर्म करना है और उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ कर पीना है. नींबू में अगर रस कम हो तो आप पूरे नींबू का रस भी पानी में मिला सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “चर्बी घटाने का रामबाण: सुबह सर्दियों मे पिएं यह खास पानी”