PAN Card 2.0: पैन कार्ड एक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। पैन कार्ड की फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर है ।इसका उपयोग टैक्स भरने, बैंक खाता खुलवाने, निवेश करने और भी काफी सारे कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है। पैन कार्ड के अंदर व्यक्ति का टैक्स और निवेश संबंधित डाटा होता है।
इसके अंदर पैन कार्ड नंबर और कार्ड धारक की पहचान संबंधित जानकारी भी दी जाती है। पैन कार्ड को लेकर समय-समय पर कुछ अपडेट्स किए जाते हैं ।हाल ही में खबर आई है कि सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक नया प्रोजेक्ट बनाया है । आईए जानते हैं क्या है यह प्रोजेक्ट?
पैन कार्ड को लेकर बनाया गया एक नया प्रोजेक्ट
परमानेंट अकाउंट नंबर यानि की पैन कार्ड के सिस्टम को एडवांस बनाने के लिए सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट बनाया है । इसकी मदद से पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं लोगों को टैक्स फाइल करने में भी आसानी होगी। भारत में करीब 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं । इनमें से 98% व्यक्तिगत करदाताओं के पास है । इस नए प्रोजेक्ट से आयकर विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
पैन 2.0 में कौन-कौन से होंगे बदलाव
इस नए प्रोजेक्ट के तहत नए पैन कार्ड जारी किए जाएंगे जिनमें QR कोड को जोड़ा जाएगा ।क्यूआर कोड के आने से सेवाओं तक पहुंच और तेज हो जाएगी। इससे सुरक्षा में भी सुधार होगा। पैन डाटा वॉलेट सिस्टम के जरिए कार्ड की जानकारी को पहले से ज्यादा सुरक्षित किया जाएगा।
इस नए प्रोजेक्ट के तहत पैन कार्ड और टी ए एन सेवाओं को एकत्रित किया जाएगा, जिससे करदाताओं के पंजीकरण को अपग्रेड भी किया जाएगा। इन नए बदलाव से कागज की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और लोगों का काफी समय बचेगा।
पैन कार्ड 2.0 के क्या होंगे लाभ
इस नए प्रोजेक्ट से सेवाओं में तेजी और पारदर्शिता आएगी। डाटा की सुरक्षा भी बढ़ेगी ।डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। कागजी प्रक्रिया कम होगी और समय बचेगा ।
क्या लोगों को नए पैन कार्ड बनवाने होंगे?
अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पैन कार्ड 2.0 के तहत लोगों को नए कार्ड बनवाने पड़ेंगे ।जी नहीं, मौजूदा पैन धारकों को नए कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है । यह एक वैकल्पिक सुविधा है ।
अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो बनवा सकते हैं वहीं जो लोग पहली बार अपना पैन कार्ड बनवा रहे हैं उन्हें इस नए प्रोजेक्ट पैन 2.0 के तहत नए पैन कार्ड और नई सुविधा दी जाएगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-