31 की बजाय 24 जनवरी से बंद हुई धान खरीदी, किसान परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG News : शाशन द्वारा धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखा गया था परंतु 24 जनवरी से ही धान खरीदी का विकल्प कम्प्यूटर सिस्टम से हटा दिया गया है जिससे सूरजपुर जिले के लगभग सैकड़ो किसान धान विक्रय करने से वंचित हो गये हैं । किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि 24 जनवरी तक खरीदी केंद्रों में धान विक्रय का टोकन काटा जाएगा औऱ 31जनवरी तक धान खरीदा जाएगा

परन्तु किसान जब 24 जनवरी को टोकन कटवाने खरीदी केंद्र पहुंचे तो उन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया कि धान खरीदी बंद हो चुका है अब टोकन नही कटेगा ,वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका टोकन तो कटा था परंतु किन्ही कारणों से वे धान नही विक्रय नही कर पाए थे उन्हें अपने टोकन को संशोधित कराना था पर आनलाईन में धान खरीदी का विकल्प बंद होने से उनका टोकन भी संसोधित नही हो सका है ,

ऐसे में किसान काफी मायूस व शासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं । किसानों का कहना है कि जब शाशन द्वारा धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखा गया है तो समय से पहले खरीदी क्यों बंद किया गया ।

जिले में 24 जनवरी तक का टोकन जारी हो चुका है शेष किसानों की जानकारी सभी समिति प्रभारियों को सूची संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कोई भी किसान धान विक्रय से वंचित नही होंगे। समितियों से सूची प्राप्त कर पात्र किसानों की धान की खरीदी शासन से प्राप्त निर्देशानुसार की जाएगी।

संदीप भगत
खाद्य अधिकारी सूरजपुर

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “31 की बजाय 24 जनवरी से बंद हुई धान खरीदी, किसान परेशान”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool