OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों की बुकिंग पर लगी रोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

OYO hotels : होटल और ट्रैवल बुकिंग सेक्‍टर की कंपनी OYO से सम्बंधित होटलों में अविवाहित जोड़ों को कमरा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद अब पति-पत्‍नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। OYO ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए नई ‘चेक-इन नीति लागू की है। संशोधित नीति के मुताबिक, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन के वक्‍त अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। OYO ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘OYO को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों की बुकिंग पर लगी रोक”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool