हमारा देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा हैं, किसानों व गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं :भारतीय किसान यूनियन
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत का आयोजन पक्का बाग स्थित शादाब खान के आवास पर किया गया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरान शाह खान ने कहा कि हमारा देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा हैं।
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत का आयोजन पक्का बाग स्थित शादाब खान के आवास पर किया गया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरान शाह खान ने कहा कि हमारा देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा हैं। किसानों व गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं हैं सबसे ज्यादा शोषण दबे कुचले समाज का हो रहा हैं। भाकियू अंबावता दबे कुचलों की समस्याओ को प्रमुखता से उठाने के लिए हर समय तैया हैं। पुलिस और विद्युत विभाग अपनी पूरी ताना शाही पर उतरा हुआ हैं। विद्युत विभाग के लोग जब चाहे जहां चाहे किसी के घर में घुस जाते हैं जो सरासर गलत हैं खासतौर पर विद्युत विभाग मंे संविदा कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी पर उतरे हुए हैं और चैकिंग के नाम पर गरीब लोगों को लूट रहे हैं। इन संविदा कर्मचारियों का मासिक वेतन अगर देखा जाये तो न के बराबर हैं लेकिन इनके घर मे ऐशो आराम का हर सामान मौजूद हैं ऐसा कैसे और कहां से हो रहा हैं। विद्युत विभाग ने अपनी कार्यशैली को संभाला तो विद्युत विभाग के खिलाफ भाकियू अंबावता एक बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। पंचायत में रेहान खान को रामपुर का जिला उपाध्यक्ष व शादाब खान को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस मौके पर हारून खां, फरीद खां, शाह आलम खां, शाहनावाज खां, नसीम मियां आदि मौजूद थे।