CG Breaking news : बिलासपुर संभाग के आयुक्त श्री महादेव कावरे ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी में सलिप्त चार व्यक्तियों को जेल भेजने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आधार पर की गई। इन आरोपियों में तीन लोगों को 3 माह और एक व्यक्ति को 6 माह के लिए जेल भेजा गया है।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त थे और क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया। संभागीय आयुक्त ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए समाज में नशे के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए यह निर्णय लिया।
आयुक्त ने कहा कि नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से समाज में एक सख्त संदेश जाएगा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।
यह कार्रवाई प्रशासन और पुलिस की नशा विरोधी मुहिम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल अपराधियों पर लगाम लगेगी बल्कि समाज में कानून-व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
ये भी पढ़ें :-