PM Kisan Registration : देश के जो किसान छोटे और गरीब हैं तो इन्हें फायदा देने के लिए सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना को आरंभ किया है। इस तरह से जो आर्थिक रूप से निर्बल किसान पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करते हैं तो इन्हें सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त होती है।
यदि आप देश के ऐसे किसान हैं जो सरकार की इस योजना से लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको फिर ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन तरीके से अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है। बताते चलें कि नागरिकों की सहायता के लिए और आसानी के लिए ऑनलाइन पोर्टल सबसे ज्यादा सुगम है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PM किसान रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, आवेदन के फायदे, जरूरी दस्तावेज इत्यादि का विवरण भी देंगें।
PM Kisan Registration
हमारी केंद्र सरकार किसानों के भले के लिए बहुत सी योजनाओं को संचालित कर रही है। इनमें से एक ऐसी योजना है जो किसानों के लिए अब तक की सबसे शानदार योजना है। इस योजना का नाम है PM किसान सम्मान निधि योजना और इसके द्वारा जरूरतमंद और निर्बल किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
PM किसान योजना के अंतर्गत गांवों के किसानों को ही नहीं बल्कि शहरों में रहने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचाया जाता है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल ऐसे किसान ही फायदा प्राप्त कर सकते हैं जो अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं।
PM किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अत्यधिक सरल है। आप ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फार्म जमा करके, सरकार से हर साल 6 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से हमारे देश के लाखों करोड़ों किसान फायदा उठा रहे हैं और अब आपकी बारी है।
PM किसान योजना के लाभ
PM किसान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत किसानों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिनके बारे में हम नीचे जानकारी दे रहे हैं :-
- PM किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से सरलता से किया जा सकता है।
- पंजीकरण के लिए आवेदक किसान को ना तो घर से बाहर जाना पड़ता है और ना ही लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक खड़े रहना पड़ता है।
- पंजीकरण के पश्चात किसानों को सरकार की तरफ से 6000 रूपए हर साल वित्तीय मदद के तौर पर दिए जाते हैं।
- PM किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को डीबीटी के माध्यम से किस्त का पैसा बैंक में भेजा जाता है।
- PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार से धनराशि प्राप्त करके किसान अपने बहुत से कामों को संपन्न कर पाते हैं।
PM किसान योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा शुरू गई किसानों के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाना है। दरअसल सरकार इस योजना के अंतर्गत पात्र और लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपए की राशि तीन किस्तों में देती है।
बताते चलें कि योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को लाभ इसलिए देती है ताकि इनका जीवन सुचारु रूप से चल पाए। पैसों की तंगी के कारण कई बार ऐसा होता है कि किसान अपनी खेती से जुड़े हुए जरूरी कार्यों को अधूरा छोड़ देते हैं। ऐसे में सरकार से सहायता प्राप्त करके किसानों के लिए कृषि हेतु सभी अनिवार्य और जरूरी चीजों को खरीदना आसान हो जाता है।
PM किसान योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आप PM किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे में आवेदन देने के लिए आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज जरूर होने चाहिएं :-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- जमीन का विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण।
PM किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि PM किसान रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके रखे गए हैं। ऐसे में आप ऑनलाइन आवेदन देने के लिए निम्नलिखित मुख्य चरणों को दोहरा सकते हैं :-
- पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको PM किसान योजना https://pmkisan.gov.in/ के मुख्य पृष्ठ पर चले जाना है।
- अब यहां पर आपको फार्मर कॉर्नर में जाकर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प को दबा देना है।
- इस तरह से आपके समक्ष एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना नाम, राज्य और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
- आगे आपको कैप्चा कोड भरकर फिर सेंड ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से फिर आपको ओटीपी दर्ज करके आगे रजिस्ट्रेशन करने के लिए यस वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण फार्म आ जाएगा जिसमें आपको प्रत्येक पूछी गई जानकारी को दर्ज कर देना है।
- फिर आगे आपको आपकी भूमि से संबंधित और व्यक्तिगत दस्तावेजों को जमा कर देना है।
- अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है और इसके बाद आपको एक किसान आईडी मिलेगी जिसे आपको संभाल के रख लेना है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “PM किसान योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू”