सह सचिव आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देश पर अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही...
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में सह सचिव आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक 18,19/10/23 को अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में सह सचिव आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक 18,19/10/23 को अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1) कायम प्रकरण-04प्रकरण
2)जप्तसामाग्री - 177ली.महुआ मदिरा 3800किलोग्राम लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी- 03
1.दुखनी बाई पति राधेश्याम निवासी अमकोनी थाना पचपेड़ी से 09ली. महुआ शराब
2देवकुमारी पति करन सिंह निवासी अमकोनी थाना पचपेड़ी से 09 ली.महुआ शराब
3.रवि वर्मा पति आल्हा वर्मा निवासी गनियारी थाना 09 लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकर आब अधि की धारा34(1)क,34(2),59क के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाकर प्रकरण विवेचना में लिया।
4. अज्ञात ग्राम आमकोनी से150लीटर महुआ शराब और 3800किलो. महुआ लाहान जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचना में लिया।
कार्यवाहीमेस.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला, ऎश्वर्या मिंज ,दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक, सुभाष तिवारी, जनकराम भगत,आरक्षक राजेश यादव, अनिलपाण्डे, साथ रहे।