अमेरिका में Norovirus का प्रकोप बढ़ा, क्या है ये वायरस?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Norovirus in America: नए साल पर जहां पूरी दुनिया जश्न मना रही है, वही अमेरिका के लोग Norovirus से बहुत परेशान है. साल 2024 के अंतिम महीने और 2025 जनवरी के बीच 90 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ये बीमारी लोगों में तेजी से फैल रही है. ये एक से दूसरे से लोगों को संक्रमित कर सकती है. सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (CDC) के अनुसार, अमेरिका के कई हिस्सों में इसके मामला बढ़ते दिख रहे हैं. आखिर क्या है नोरोवायरस? जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके.

Norovirus से इंसानों के पेट और आंतों पर सबसे पहले असर पड़ता है. जिसके कारण इस बीमारी को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. इस वायरल से संक्रमित लोगों को सबसे पहले उल्टी, दस्त और फिर पेट में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते है. फिर कुछ दिनों बाद सर में दर्द और हमेशा थकान महसूस होता है.

कैसे फैल रही बीमारी

Norovirus दूषित खाना खाने और पानी के कारण लोगों में फैल रहा है. ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी तेजी से फैल रहा है. अभी तक सबसे ज्यादा केस संक्रमित भोजन करने से लोगों में फैला है. इस बीमारी का कई निर्धारित इलाज नहीं है. अभी तक डॉक्टर बस लक्षण के आधार पर लोगों का इलाज कर रहे है.

महामारी विशेषज्ञों ने बताया कि Norovirus कोई नई बीमारी नहीं बल्की ये बहुत पुरानी बीमारी ही है. इस वायरस का सबसे पहला मामला साल 1968 में देखने को मिला था. जो ओहियो के नॉरवॉक में एक स्कूल से सामने आया था. उस समय भी इसका स्ट्रेन मिला था, लेकिन बाद में इसका नाम नोरोवायरस रखा गया.

क्या है इसके बचाव के तरीके

  • किसी भी चीज़ को छूने के बाद अपने हाथ अवश्य धोएं.
  • दूषित भोजन और गंदे पानी से दूर रहे.
  • संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे.
  • पेट में किसी भी प्रकार की दिक्कत होतो डॉक्टर से जरूर मिले.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

सीमा और सचिन के बच्चे की पहचान:कानूनी दृष्टिकोण

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “अमेरिका में Norovirus का प्रकोप बढ़ा, क्या है ये वायरस?”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool